सेबी ने बताया कि साल 2022 के मार्च महीने तक जो रिफंड के आवेदन जनता की तरफ से किये गये हैं

उनके अनुसार कुल रिफंड 82 करोड़ 31 लाख रुपये का बनता है।

उनके अनुसार कुल रिफंड 82 करोड़ 31 लाख रुपये का बनता है।

इसके लिये 19650 लोगों ने अपने रिफंड के लिये आवेदन किये थे।

इस रिफंड धनराशि का ब्याज सहित देने के लिये 138 करोड़ रुपया बनता है

जो कि सहारा की दो कंपनियों को जा किया जा चुका है।

इससे पहले 2021 की मार्च महीने तक सहारा को रिफंड के लिये 129 करोड़ रुपये दिये गये।

अब जिनके रिफंड नहीं हुए हैं उनके लिए सेबी ने हेल्पलाइन नंबर जारी किये हैं।  निचे लिंक पर क्लिक करके नंबर ले लजिए। 

अपने अमाउंट के लिए यहाँ से करे अप्लाई