हरियाणा की मशहूर कलाकार सपना चौधरी और उनकी माँ के खिलाफ पलवल महिला थाने में केस दर्ज हुआ है
पलवल थाने में दर्ज हुए इस केस में सपना चौधरी , उनके भाई और उनकी माँ के खिलाफ
दहेज़ प्रताड़ना का मामला बताया जा रहा है
इसके साथ ही दहेज़ में क्रेटा गाड़ी मांगे जाने और मारपीट का भी जिक्र इस केस में हो रहा है
ये मामला सपना चौधरी की भाभी ने पलवल थाने में दर्ज करवाया है।
सपना चौधरी के भाई की शादी पलवल निवासी महिला के साथ हुई थी
इस शादी में दहेज़ के रूप में क्रेटा गाड़ी नहीं मिलने पर सपना चौधरी और उनके भाई कर्ण
और उनकी माँ के द्वारा उनकी भाभी को प्रताड़ित करने के आरोप लगे है।