क्रिकेटर हो या फिर किसी अन्य खेल का खिलाडी, उनकी जर्सी पर लिखा नंबर बहुत खास होता है।
भारत की खिलाडियों की जर्सी का नंबर खिलाडी खुद अपनी मर्जी से चुनते है।
कभी कभी तो इस नंबर के पीछे कोई इमोशनल कहानी भी छुपी होती है।
आपको जानकर हैरानी होगी की विराट कोहली की जर्सी पर लिखे 18 नंबर से उनका बहुत ही गहरा रिस्ता है।
विराट कोहली जिस समय अंडर 19 में खेल रहे थे तो उस समय भी वे 18 नंबर की जर्सी पहनते थे।
इसके अलावा विराट कोहली और 18 नंबर का रिस्ता उनके पिता से भी जुड़ा हुआ है।
विराट कोहली के पिता का देहांत 18 दिसंबर 2006 को हुआ था।
और इस वजह से उनकी जर्सी पर लिखा ये नंबर उनके पिता की डेथ जुड़ा हुआ है।
विराट कोहली के पिता का निधन ब्रेन स्ट्रोक के कारण हो गया था।
अपने पिता की याद को संजोकर रखने के लिए विराट कोहली ने अपनी जर्सी का नंबर 18 रखा हुआ है।