News

ChatGPT क्या है? ChatGPT is at capacity right now समस्या क्यों आती है और इसका समाधान क्या है।

ChatGPT क्या है?  – दोस्तों ChatGPT को रिलीज़ हुये अभी कुछ ही दिन हुये है की ये टीना पॉपुलर हो चूका है जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। आपको जानकर हैरानी होगी की पहले 5 दिन में ही ChatGPT के 8 मिलियन यूजर हो गए थे। अभी फ़िलहाल तो आलम ये है की ChatGPT का सर्वर बार बार डाउन हो जा रहा है और ChatGPT is at capacity right now ये समस्या दिखाई देने लगती है। ChatGPT is at capacity right now ये क्यों लिखा हुआ आता है और उपाय क्या है ये सब  जानेंगे इस आर्टिकल में। बने रहिये आखिर तक हमारे साथ। 

ChatGPT क्या है? What is ChatGPT?

What is ChatGPT? – ChatGPT GPT-3.5  पर बनाया गया एक आधुनिक चैटबॉक्स है जो आपके हर सवाल का जवाब मानवीय तरीके से देने में सक्षम है। इसकी कार्य करके के तरीके को देखकर बिलकुल भी ऐसा नहीं लगता की ये एक मशीन द्वारा किया गया है। 

कुल मिलकर ChatGPT एक ऐसा चैटबॉट बनाया गया है जो इंसानों और बॉट के बीच एक बेहतरीन संबंध स्थापित करने की कड़ी बन गया है। इससे चैटिंग करने के बाद आपको बिलकुल भी अहसास नहीं होगा की आप मशीन के साथ चैटिंग कर रहे थे। बिल्कुल आम एप्लीकेशन की तरह ही ये भी आपको चैटिंग का अनुभव करवाने में सक्षम है।

WHAT IS CHATGPT? CHATGPT IS AT CAPACITY RIGHT NOW WHY THE PROBLEM OCCURS AND WHAT IS THE SOLUTION.
What is ChatGPT? ChatGPT is at capacity right now Why the problem occurs and what is the solution.

ChatGPT आपके द्वारा लिखे गए हर सवाल का जवाब एकदम सही तरीके से देता है और इतना ही नहीं ये आपकी समस्याओं को सुलझाने में मदद भी करता है। कुल मिलकर आपको नौकरी की जरुरत है तो नौकरी खोजने में, ईमेल लिखना है तो ईमेल लिखने में आपकी मदद कर सकता है। साथ में आपको अलग अलग तरह की नई रेसिपी ढूंढने में मदद करता है। 

ChatGPT किसने बनाया है? Who made ChatGPT?

ChatGPT को OpenAI कंपनी ने बनाया है। इसको OpenAI कंपनी ने साल 2015 में ही बना लिया था और इसको बनाने में सैम एल्टमेन और एलॉन मस्क का हाथ रहा है। लेकिन एलॉन मस्क साल 2018 में OpenAI कंपनी से अलग हो गए थे। अपने रिलीज़ के 5 दिन के भीतर OpenAI के ChatGPT ने 10 लाख यूजर का आंकड़ा पार कर लिया था। 

ChatGPT में ChatGPT is at capacity right now समस्या क्यों आती है। 

ChatGPT is at capacity right now प्रॉब्लम आने का कारन एक साथ बहुत सारे यूजर अचानक से आजाने की वजह से सर्वर पर अधिक लोड हो जाता है और इस कारण से बार बार सर्वर रेस्पॉन्स करने में विफल हो जाता है।

आपको बता दें की ChatGPT अभी हाल ही में लॉन्च किया गया है और OpenAI कंपनी के इंजिनियर इसको एक्सपेंड करने में लगे हुये है। अभी फिलहाल ChatGPT अपने शुरूआती ट्रायल में चल रही है। ChatGPT  में जो डाटा अभी शो हो रहा है वो साल 2021 तक का ही शो होता है। यानि की साल 2022 और उसके बाद का डाटा ChatGPT आपको नहीं बता सकता। 

अगर आपको ChatGPT is at capacity right now की समस्या आ रही है तो आपको कुछ समय इंतजार करना है। जैसे ही सर्वर ठीक होगा और रेस्पॉन्स करने लगेगा तो आपका ChatGPT is at capacity right now प्रॉब्लम अपने आप ठीक हो जायेगा। 

हालाँकि इंटरनेट पर बहुत सी वेबसाइट और यूट्यूब वीडियो में अलग अलग तरीके बताकर लोगों को भ्रम में डाला जा रहा है की VPN यूज़ करों या ये करो वो करो। लेकिन दोस्तों असल में जब सर्वर ही रेस्पॉन्स नहीं कर रहा और डाउन है तो आपके ये सब करने से चलने वाला नहीं है। इसलिए जब भी आपको ChatGPT is at capacity right now की समस्या आती है तो प्लीज आप थोड़ा इन्तजार करें। ये एक सर्वर प्रॉब्लम है।

गूगल क्यों डर रहा है ChatGPT के आने से – Why Google is afraid of the arrival of ChatGPT

अभी तक गूगल का इंटरनेट की दुनिया एक एक छत्र राज है। गूगल कभी भी नहीं चाहेगा की उसकी टेक्नोलॉजी को कोई टक्कर देने मार्किट में कोई आगे आये। लेकिन ChatGPT के आने से उसको अब डर सताने लगा है।

आपको बता दें की ChatGPT में बिंग ने निवेश किया है। लेकिन वहीँ गूगल फ़िलहाल दुनिया भर के सभी इंटरनेट सोर्स में प्राइमरी गेटवे का काम कर रहा है। गूगल सर्च आपको हमेशा सेरच के रिजल्ट के रूप में लिंक देता है लेकिन OpenAI का ChatGPT आपको समस्या का लिंक ना देकर आपको हल ही बता देता है।

ChatGPT की लोकप्रियता बढ़ती देख कर गूगल के सीईओ सुन्दर पिचाई ने रेड कोड जारी करके अपनी टीम को AI पर फोकस करने के निर्देश जारी किये हैं। कुल मिलकर गूगल को भी अपने भविष्य की चिंता कहीं ना कहीं सताने लगी है और इसलिए उसके खेमे में खलबली मच गई है।

Related Keyword Search : Chat Gpt:क्या है चैट जीपीटी? भविष्य में क्या है इसकी संभावनाएं, Chat GPT क्या है और काम कैसे करता है, Chat GPT क्या है और काम कैसे करता है, Chat GPT Kya Hai चैट जीपीटी कैसे काम करता है, ChatGPT क्या है? इसमें ऐसा क्या है कि हर जुबां पर है इसकी चर्चा?, Chat GPT क्या है? What is ChatGPT in Hindi, Chat GPT क्या है | GOOGLE को अब भुल जाएं, 2023 Chat GPT क्या है और कैसे काम करता है, Chat Gpt: What is Chat Gpt? what are the possibilities of the future, What is Chat GPT and how does it work, What is Chat GPT and how does it work, What is Chat GPT, how does Chat GPT work, What is ChatGPT? What is it that is discussed on every tongue? What is Chat GPT? (What is ChatGPT in Hindi), What is Chat GPT? FORGET GOOGLE NOW, [2023] What is Chat GPT and how does it work,

Show More

Vinod Yadav

नाम विनोद यादव है और हरियाणे का हूँ। जमीन से जुड़ा हुआ हूँ तो योजनाओ और किसानो के बारे में अच्छी पकड़ भी है। लिखने का कीड़ा बचपन से ही मौजूद है। वैसे तो जॉब करता हूँ लेकिन फिर भी आपके लिये कुछ समय निकाल ही लेता हूँ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button