Bollywood

पठान फिल्म में YRF Spy Universe का छिपा रहस्य

पठान फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी कमाल कर रही है‌। इस फिल्म ने अपने रिलीज के पहले दिन ही केजीएफ चैप्टर 2 और बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ा है। फिल्म ने 4 दिनों में तकरीबन 400 करोड़ रुपए की कमाई की है और शायद लग रहा है कि यह फिल्म अभी यहां नहीं रुकने वाली है।

YRF SPY UNIVERSE HIDDEN SECRET IN PATHAN MOVIE
YRF Spy Universe hidden secret in Pathan movie

ऐसे में इस फिल्म के ट्रेलर के शुरू होते ही, इसमें पहला शॉट YRF Spy Universe का आता है। आज की इस पोस्ट में हम इसी के बारे में बात करने वाले हैं। कि आखिर पठान फिल्म में YRF Spy Universe का क्या रहस्य है। चलिए जानते हैं।।

YRF Spy Universe क्या है?

दोस्तो आपने कई हॉलीवुड फिल्मों में देखा होगा कि वह फिल्में आपस में जुड़ी हुई होती है। आपने स्पाइडर-मैन सीरीज में तो यह जरूर देखा होगा कि उसमें तीनों फिल्में एक साथ जुड़ी हुई है। अंत में यह तीनों एक्ट्रेस एक साथ दुश्मनों का सफाया करते हैं और spider-man की तीनों फिल्मों के विलेन और सुपर हीरो सभी एक साथ हमें एक ही फिल्म Spider-man No Way Home में हमें देखने को मिलते हैं। और ऐसे ही Marvel फिल्म में हमें देखने को मिलता है कि जितने भी सुपर हीरोस होते हैं। वह सारे एक ही फिल्म में हमें एक साथ दिखाई देते हैं।

तो दोस्तों यही होता है, YRF Spy Universe जिसमें 1 से अधिक फिल्में एक साथ जुड़ी हुई होती है। उनका कहीं ना कहीं संबंध होता है और बाद में इन सभी फिल्मों का एक वर्जन निकाला जाता है। जिसमें इन फिल्मों के सारे एक्ट्रेस एक साथ दुश्मन से लड़ाई करते हुए दिखाई देते हैं। इसी तरह पठान फिल्म भी YRF Spy Universe से संबंधित है।

पठान फिल्म भी है। YRF Spy Universe का हिस्सा

दोस्तों जब पठान फिल्म शुरू होती है। तब आपको वहां पर YRF Spy Universe का logo दिखाई देता है। इससे यह पता चलता है कि पठान फिल्में भी एक YRF Spy Universe का हिस्सा है। जिसमें आपको तीन से चार फिल्में एक साथ कनेक्ट हुई दिखाई देने वाली है। इसका एक छोटा सा इंट्रो आपको पठान फिल्म में ही देखने को मिलता है। जिसमें सलमान भाई आते हैं।

पठान, वोर, टाइगर जिंदा है, एक था टाइगर यह फिल्में स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है और आगे आने वाली फिल्में टाइगर जिंदा है 2 और पठान 2, वॉर 2 यह भी स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा होने वाली है।

जिसमें सलमान भाई, शाहरुख खान और रितिक रोशन, टाइगर श्रॉफ यह सारे हीरोस एक साथ हमें अलग-अलग फिल्मों में दिखाई देने वाले हैं। यह काफी दिलचस्प होने वाला है। क्योंकि आज तक हमने सिर्फ हॉलीवुड फिल्मों में ही स्पाई यूनिवर्स देखा था। और अब यह बॉलीवुड फिल्मों में भी देखने को मिलने वाला है। शायद यह ब्रह्मास्त्र में भी हमें देखने को मिल सकता है। क्योंकि उसमें भी हमें शाहरुख देखने को मिले थे। अब देखना यह है कि यह कितना दिलचस्प होगा।।

यशराज स्पाई यूनिवर्स की शुरुआत “एक था टाइगर फिल्म” से शुरू हुई थी। जिसमें हमें कैटरीना कैफ और सलमान खान देखने को मिले थे। उसके बाद स्पाई यूनिवर्स अब कुछ बड़ा करने वाला है। जिसमें वह एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्मों को शामिल करेगा।

 

Show More

Vinod Yadav

नाम विनोद यादव है और हरियाणे का हूँ। जमीन से जुड़ा हुआ हूँ तो योजनाओ और किसानो के बारे में अच्छी पकड़ भी है। लिखने का कीड़ा बचपन से ही मौजूद है। वैसे तो जॉब करता हूँ लेकिन फिर भी आपके लिये कुछ समय निकाल ही लेता हूँ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button